बीजापुर, एक मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में होमगार्ड के जवान ने कलेक्टर निवास के परिसर में फांसी लगाकर जान दे दी है।
बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास परिसर में होमगार्ड के जवान हेमेंद्र माझी ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
शुक्ला ने बताया कि बीजापुर शहर के निवासी माझी को कलेक्टर निवास के मुख्य द्वार पर तैनात किया गया था। मंगलवार को जब अन्य जवान ड्यूटी पर वहां पहुंचे तो देखा कि माझी ने परिसर में फांसी लगाकर जान दे दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने माझी से पत्र भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.