scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशएचएनएलसी ने शांति वार्ता के लिए वार्ताकारों की नियुक्ति पर केन्द्र, मेघालय सरकार का धन्यवाद किया

एचएनएलसी ने शांति वार्ता के लिए वार्ताकारों की नियुक्ति पर केन्द्र, मेघालय सरकार का धन्यवाद किया

Text Size:

शिलांग, 14 मार्च (भाषा) प्रतिबंधित संगठन हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने उसके साथ शांति वार्ता के लिए वार्ताकारों की नियुक्ति करने पर मेघालय सरकार और केन्द्र का शुक्रिया अदा किया है।

मेघालय सरकार ने सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पीटर एस दखार को वार्ताकार नियुक्त किया है। दखार का गृह मंत्रालय के सलाहकार (पूर्वोत्तर) एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अवकाशप्राप्त अधिकारी ए. के. मिश्रा सहयोग करेंगे।

एचएनएलसी के महासचिव सैंकुपर नोंगट्रॉ ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘एचएनएलसी, प्रस्तावित शांति पहल को आगे बढ़ाने के वास्ते वार्ताकारों को नियुक्त करने के मेघालय सरकार और केंद्र सरकार के कदम की सराहना करता है। यह एक सकारात्मक कदम है और हम आशा करते हैं कि पूरी प्रक्रिया को पूर्ण निष्ठा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। हम मेघालय सरकार से इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एचएनएलसी नेतृत्व ने वार्ताकारों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि को अधिकृत किया है।’’ एचएनएलसी, 1993 में अपने मूल संगठन हाइनीवट्रेप अचिक लिबरेशन काउंसिल से अलग होने के बाद गठित हुआ। एचएनएलसी ने ‘हाइनीवट्रेप पीस कमेटी’ की शुरुआत का भी प्रस्ताव दिया है जिसमें सुझाव दिया गया है कि गिरजाघर के अनुभवी वरिष्ठ, नागरिक और गैर सरकारी संगठन इसका हिस्सा बनें।

शांति वार्ता जारी है। इस बीच, नोंगट्रॉ ने सरकार से गिरफ्तारी और छापेमारी सहित ‘सभी गतिविधियों को निलंबित’ करने का आग्रह किया। इस साल की शुरुआत में एचएनएलसी नेतृत्व ने कहा था कि संगठन शांति के लिए बातचीत करने को तैयार है।

भाषा निहारिका सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments