गाजियाबाद (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) गाजियाबाद में एक दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने सावन और कांवड़ यात्रा के दौरान मांस बिक्री के विरोध में केएफसी के एक केंद्र को जबरन बंद करा दिया। हालांकि पुलिस ने उसे बाद में सुचारू रूप से संचालित कराने का दावा किया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में हुई। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सावन के दौरान क्षेत्र में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद, संगठन के सदस्यों ने “फास्ट-फूड” की बिक्री बंद करा दिया।
संबंधित वीडियो में ये लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं तथा फिर जबरन शटर गिराने से पहले रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि करते हुए कहा,‘‘17 जुलाई को एक घटना हमारे संज्ञान में आई, जिसमें कुछ लोगों ने एक ‘फ़ूड आउटलेट’ पर हंगामा किया और उसे बंद कराने की कोशिश की। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, उन्हें तितर-बितर किया और ‘फ़ूड आउटलेट’ का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराया।’’
एसीपी ने कहा, ‘‘घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण से जुड़े सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा चंदन आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.