scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशहिंदू कार्यकर्ता हत्या: भाजपा नेताओं ने एनआईए जांच की मांग को लेकर कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात की

हिंदू कार्यकर्ता हत्या: भाजपा नेताओं ने एनआईए जांच की मांग को लेकर कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात की

Text Size:

बेंगलुरु, नौ मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने शुक्रवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को हाल ही में मंगलुरु में एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या के मामले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एजेंसी (एनआईए) से जांच करने का आदेश देने की सिफारिश करें।

विजयेंद्र के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में गहलोत से मिला।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के अनुसार, पिछले सप्ताह हुई घटना के बाद से पार्टी सुहास शेट्टी की हत्या की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग कर रही है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सुहास की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए राज्य सरकार से हमारी उम्मीदें धराशायी हो गई हैं। इसलिए, हमारे सभी जनप्रतिनिधि और सुहास के परिजन राज्यपाल से मिले।’’

विजयेंद्र ने हत्या की साजिश में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के शामिल होने का भी संदेह जताया और दावा किया कि हिंदू कार्यकर्ता की हत्या के लिए संगठन को धन प्राप्त हुआ था।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments