scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशहिमंत ने असम में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया

हिमंत ने असम में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया

Text Size:

गुवाहाटी, 17 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने असम में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआर) के निर्वाचन आयोग के फैसले का सोमवार को स्वागत किया और राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “असम सरकार एक जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानकर राज्य में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण करने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करती है।”

उन्होंने कहा, “यह कवायद सभी पात्र नागरिकों के लिए शुद्ध, अद्यतन और सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित करने में मदद करेगी। असम पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पुनरीक्षण को पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग को हर संभव सहयोग देगा।”

निर्वाचन आयोग ने असम में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का सोमवार को आदेश दिया।

आयोग ने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी निर्देश में कहा है कि एक जनवरी 2026 राज्य में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य करने की अर्हता तिथि होगी।

अधिकारियों के मुताबिक, विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूचियों के वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच का चरण है।

निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने 12 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के एसआईआर का आदेश दिया था।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर को कहा था कि असम में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए एक विशेष आदेश जारी किया जाएगा, क्योंकि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में नागरिकता सत्यापन प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है और राज्य में नागरिकता अधिनियम के तहत नागरिकता से संबंधित अलग प्रावधान हैं।

असम में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments