scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशहिमंत ने प्रधानमंत्री से भेंट की, असम में रोंगाली बिहू पर आमंत्रित किया

हिमंत ने प्रधानमंत्री से भेंट की, असम में रोंगाली बिहू पर आमंत्रित किया

Text Size:

गुवाहाटी, 31 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में वसंत उत्सव रोंगाली बिहू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

शर्मा ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी लंबे समय से इच्छा है कि प्रधानमंत्री अप्रैल में असम के मुख्य त्योहार के दौरान राज्य का दौरा करें।

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री दौरे के लिए राजी हो गए हैं लेकिन तारीख बाद में तय की जाएगी..यह यात्रा 14 या 15 अप्रैल को हो सकती है।’’ शर्मा ने कहा कि मोदी को उनकी मां के निधन पर उन्होंने असम के लोगों की ओर से शोक व्यक्त किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री को केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई प्रगति से भी अवगत कराया। शर्मा ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे राज्य के समग्र और एकीकृत विकास के लिए गतिशक्ति के क्रियान्वयन सहित कई मुद्दों पर सलाह दी।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments