scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशहिमाचल के CM का बड़ा ऐलान- अमृतपाल के खिलाफ हो रही कार्रवाई के मद्देनजर राज्य में रहेगा हाई अलर्ट

हिमाचल के CM का बड़ा ऐलान- अमृतपाल के खिलाफ हो रही कार्रवाई के मद्देनजर राज्य में रहेगा हाई अलर्ट

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर राज्य में ‘हाई अलर्ट’ रहेगा और पंजाब से लगी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और कोई भी अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें, इसके लिए निर्देश जारी किये गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’

पंजाब के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हालिया झड़पों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुछ असामाजिक लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम सभी इस देश के नागरिक हैं. पंजाब और हिमाचल के लोग भाई जैसे हैं.’

सुक्खू ने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करूंगा.’

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल और उनके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी.


यह भी पढ़ें: ‘मैं जहां हूं वहां खुश हूं’, तेजस्वी बोले- न तो नीतीश PM बनना चाहते हैं और न मैं CM


share & View comments