scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशसोलन हादसा: लगातार बारिश से ढही इमारत, दबे आर्मी के सैनिक, सीएम ने दिए जांच के आदेश

सोलन हादसा: लगातार बारिश से ढही इमारत, दबे आर्मी के सैनिक, सीएम ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इमारत के ढहने के बाद घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस मामले में जांच का आदेश दिया है.

Text Size:

सोलन (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के कुमारहट्टी नगर में बारिश के कारण एक चार मंजिला इमारत ढह गई जिसमें दबकर 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 12 सैनिक और एक नागरिक की शिनाख्त हो गई है. हालांकि 28 लोगों को बचा लिया गया. इमारत में असम रायफल्स के जवान पार्टी कर रहे थे. बचावकर्ताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी. उपायुक्त के.सी. चमन ने कहा कि मलबे में छह सैनिक अभी भी फंसे हैं और उन्हें निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सेना और राज्य पुलिस प्रयासरत हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिन 28 लोगों को बचाया गया उनमें 17 सैनिक और 11 आम नागरिक हैं. मृतकों में इमारत के मालिक की पत्नी अर्चना भी शामिल है.

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों सहित बचाव अभियान चल रहा है और सोमवार दोपहर तक पूरा होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इमारत के ढहने के बाद घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस मामले में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया था. इमारत गिरने के कारण की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमारत की संरचना विनिर्देशों के अनुसार नहीं थी.’

यह एक बहुत ही दुखद घटना है. इमारत गिरने से 30 जवान और 12 नागरिक फंस गए थे. सात लोग अभी भी फंसे हुए हैं. हमने जल्द से जल्द जिला प्रशासन की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. हमने राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ कर्मियों की एक टीम को भी भेजा.

सोलन के उपायुक्त ने कहा कि मलबे को हटाया जा रहा है और मलबे में फंसे लोगों या अधिक लोगों का पता लगाया जा सकेगा. उपायुक्त ने कहा, ‘हम आज दोपहर तक बचाव अभियान पूरा कर सकते हैं. हमने गंभीर रूप से घायल, हताहतों और नाबालिगों को अंतरिम राहत दी है.’

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने राहत कार्य के लिए आवश्यक उपकरण लाने के लिए अपने आधिकारिक हेलिकॉप्टर को भेजने का आदेश दिया था. इस बार हमारी प्राथमिकता बचाव अभियान है. मैंने घटना की जांच का आदेश दे दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास अब तक की जानकारी यह है कि इमारत की संरचना विनिर्देशों के अनुसार नहीं थी, लेकिन हम जांच के बाद आधिकारिक तौर पर कुछ भी कह सकते हैं. हिमांचल के कुमारहट्टी में स्थित इमारत रविवार को इस भारी बारिश के बाद ढह गई थी.

इमारत के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

सोलन के उपायुक्त केसी चमन ने कहा कि सोलन (हिमाचल प्रदेश) में रविवार को यहां इमारत ढहने वाले भवन के मालिक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एएनआई से बात करते हुए चमन ने कहा कि 11 सैन्यकर्मियों के अभी भी फंसे होने की आशंका है, यह कहते हुए कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘सेना के 17 जवानों और नौ नागरिकों को अब तक बचा लिया गया है. दो सेना और एक नागरिक के हताहत होने की सूचना है. 11 सैन्यकर्मियों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.’

उपायुक्त केसी चमन ने यह भी कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘यह जांच का विषय है कि इमारत कैसे गिरी. यह भवन 2009 में बनाया गया था और हाल ही में एक मंजिल को इसके साथ जोड़ा गया था. मालिक के खिलाफ एक प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है. हम जांच करेंगे.’

कुमारहट्टी में स्थित इमारत रविवार को इस क्षेत्र में भारी बारिश के बाद ढह गई थी. मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

share & View comments