शिमला, 23 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची तैयार न करने पर एक पंचायत सचिव और एक निरीक्षक समेत नौ अधिकारियों को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में दो ब्लॉक विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
राज्य में 3,500 से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच होने हैं।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, उसने निर्देश दिया था कि ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता सूची का मसौदा 20 से 26 सितंबर के बीच तैयार कर लिया जाए। हालांकि, जब ऐसा नहीं हुआ और अधिकारियों की ओर से अनियमितताएं और लापरवाही सामने आई, तो निलंबन आदेश जारी किए गए।
राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पंचायत सचिवों समेत नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची तैयार नहीं की। दो ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि यह काम उनकी निगरानी में होना था।’
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
