शिमला, दो अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे।
नड्डा ने बाबा नाहर सिंह बाजिया मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा विजयादशमी के अवसर पर गोबिंद सागर झील में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन में भी भाग लिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि देवी दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं और विजयादशमी असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है।
भाजपा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि खादी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई है और ”हम हमेशा इसके विस्तार और लोकप्रियता के लिए काम करेंगे।”
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने खादी आंदोलन का समर्थन किया और लोगों को हाथ से काते हुए खादी के कपड़े पहनने और ब्रिटिश वस्त्रों का बहिष्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो भारत की आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक था।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.