scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशहिप्र : पुलिस पर कुल्हाड़ी तानने का आरोपी कश्मीरी लकड़हारा हिरासत में लिया गया

हिप्र : पुलिस पर कुल्हाड़ी तानने का आरोपी कश्मीरी लकड़हारा हिरासत में लिया गया

Text Size:

बिलासपुर (हिप्र), एक मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं में पंजीकरण कराने के लिए कहने पर कथित तौर पर पुलिसकर्मी के सामने कुल्हाड़ी लहराने के मामले में एक कश्मीरी ‘चरानी’ या लकड़हारे को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घुमारवीं के दकड़ी चौक पर बुधवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब क्षेत्र के कश्मीरी लकड़हारों को पुलिस के समक्ष पंजीकरण कराने के लिए कहा गया।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक ने मौके से भागने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी तान दी और धमकाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने हालांकि उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि दकड़ी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने तीन दिन पहले इलाके के कश्मीरी लकड़हारों से तीन दिन के भीतर पंजीकरण कराने को कहा था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को जब पुलिसकर्मी ने उनसे दोबारा पूछताछ की तो वे कथित तौर पर बहस करने लगे और उनमें से एक ने कुल्हाड़ी तान दी।

पुलिस उपाधीक्षक (घुमारवीं) चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लकड़हारे को हिरासत में ले लिया है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments