बिलासपुर, 19 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक गांव में मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान चोरी हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चोरी रविवार रात बिलासपुर स्थित एम्स के पास संगीर्थी गांव के जालपा माता मंदिर में हुई।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने मूर्ति पर लगे सोने के झुमके, चांदी का छत्र, सोने की आंखें, चांदी का मुकुट, टीका, सोने का हार चुरा लिया।
पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा चोरों ने दान पेटी और सीसीटीवी फुटेज वाला कंप्यूटर भी चुरा लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालपा माता जिले के हजारों लोगों की कुल देवी हैं और रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर आते हैं।
मंदिर के आसपास कई घर भी हैं, लेकिन किसी को घटना की भनक नहीं लगी।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.