शिमला, एक मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य पूरे हिमाचल प्रदेश में 6,800 छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के तहत, क्रैक एकेडमी 34 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100 मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी।
निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के शीर्ष 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी, जबकि अगले 200 छात्रों को 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी तथा इसके बाद के 500 छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी।
इन छात्रों को एकेडेमी तब तक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी जब तक वे अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।
छात्रों और अभिभावकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग द्वारा विकसित आठ विभागों में 66 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) की प्रगति और प्रदर्शन की निगरानी के लिए सीएम डैशबोर्ड का शुभारंभ किया।
शिमला में जारी एक बयान में कहा गया कि इस पहल के तहत ग्रामीण विकास विभाग से 8 केपीआई, लोक निर्माण विभाग से 8 केपीआई, जल शक्ति विभाग से 6 केपीआई, राजस्व विभाग से 7 केपीआई समेत आठ विभागों को शामिल किया गया है।
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.