शिमला, 15 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा तीन सप्ताह के बजट सत्र के बाद मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।
राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था। इस सत्र में 15 बैठकें हुईं तथा उस दौरान 2022-23 के लिए वार्षिक बजट एवं 2021-22 के लिए पूरक बजट पारित किये गये।
चार मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट पेश किया जो 15 मार्च को पारित हुआ। ठाकुर के पास वित्त विभाग का प्रभार भी है।
अपने समापन संबोधन में अध्यक्ष वीरेंद्र परमार ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही बजट सत्र के दौरान 76 घंटे तक चली तथा 26 फरवरी एवं छह मार्च को शनिवार को कार्यवाही हुई।
भाषा राजकुमार उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.