scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशहिमाचल के राज्यपाल ने पूर्व सांसद की प्राकृतिक आपदाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई

हिमाचल के राज्यपाल ने पूर्व सांसद की प्राकृतिक आपदाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई

Text Size:

शिमला, नौ अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद एस टी हसन की इस टिप्पणी पर शनिवार को आपत्ति जताई कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं इसलिए आ रही हैं क्योंकि ‘‘एक विशेष धर्म का सम्मान नहीं किया जा रहा है।’’

शुक्ला ने कहा कि उनकी (हसन) ‘‘दूषित मानसिकता’’ है, जिसे शुद्ध किये जाने की जरूरत है।

उन्होंने आपदा में मारे गये या लापता लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजभवन में हवन करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि हसन हिमाचल और उत्तराखंड की गौरवशाली परंपराओं से अवगत नहीं हैं, जिन्हें ‘देव भूमि’ के रूप में जाना जाता है, जहां पूरी मानव जाति की भलाई प्रार्थना में निहित है और सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हवन प्रकृति के अभिशाप से मुक्ति के लिए किया जा रहा है तथा यह संदेश देने के लिए किया जा रहा है कि यदि हम स्वयं को बदल लें तो दुनिया बदल जाएगी।’’

राज्यपाल ने कहा कि विकास वैज्ञानिक आधार पर होना चाहिए और लोगों तथा सरकार दोनों को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने चाहिए।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments