scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशहिमाचल के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

हिमाचल के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Text Size:

(फोटो के साथ)

शिमला, 29 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य पर हाल की प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव और ‘नशा मुक्त हिमाचल’ अभियान की प्रगति से अवगत कराया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को अभी जारी मानसून के मौसम के दौरान मंडी जिले में बादल फटने और भूस्खलन से हुए व्यापक नुकसान के बारे में जानकारी दी।

राज्यपाल ने कहा कि बादल फटने की कई दुखद घटनाओं में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और कई परिवार बेघर हो गए हैं तथा आपदा के कारण अपनी कृषि भूमि खो बैठे हैं।

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य को 1,523 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लापता हैं, जबकि राज्य में 1,320 मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

पंचायत स्तर तक जारी राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के बारे में मोदी को जानकारी देते हुए शुक्ला ने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरूकता पैदा करने और हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने हाल में उत्तर प्रदेश के काशी में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘विकासशील भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ शीर्षक से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का विवरण भी साझा किया, जो 2047 तक नशा मुक्त समाज बनाने में मदद करेगा।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments