scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशहिमाचल सरकार बिजली बोर्ड में 2600 युवाओं की भर्ती करेगी

हिमाचल सरकार बिजली बोर्ड में 2600 युवाओं की भर्ती करेगी

Text Size:

शिमला, 21 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड में फील्ड कर्मचारियों की कमी को दूर करने और बिजली सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए 2,600 से अधिक युवाओं की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 1,602 चयनित अभ्यर्थियों को ‘बिजली उपभोक्ता मित्र’ तथा 1,000 को टी-मेट्स के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) में भर्ती किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में टी-मेट्स के 4,009 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 3,049 रिक्त हैं, जिससे संचालन और सेवाओं की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने सर्कल स्तर पर खाली पदों के लिए 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्र और 1,000 टी-मेट्स की भर्ती करने का निर्णय लिया है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि बिजली उपभोक्ता मित्र की नियुक्ति एक अधिकृत सरकारी एजेंसी द्वारा उन पात्र उम्मीदवारों में से की जाएगी, जिन्होंने मैट्रिक उत्तीर्ण कर रखी है और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विद्युत/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। आवेदकों के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है।

उन्होंने कहा कि फील्ड कर्मचारी एचपीएसईबीएल की रीढ़ है, जो बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करता है और आपदाओं के दौरान क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत कर बिजली बहाल करने में अहम भूमिका निभाता है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments