scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशहिमाचल: नौकरी दिलाने के नाम पर चार पूर्व सैनिकों से ठगी, मामला दर्ज

हिमाचल: नौकरी दिलाने के नाम पर चार पूर्व सैनिकों से ठगी, मामला दर्ज

Text Size:

बिलासपुर (हिप्र), 22 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चार पूर्व सैनिकों से नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से 20.35 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब जिले के घुमारवीं कस्बे के निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कमलेश कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब कमलेश कुमार 2022 में सेना से सेवानिवृत्त हुए तो उनके एक सहयोगी त्रिलोक चंद ने उन्हें बताया कि हमीरपुर जिले के भटेड़ गांव का संजय ठाकुर उर्फ लकी नाम का व्यक्ति उन्हें बैंक में नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है।

कमलेश कुमार के तीन अन्य सहकर्मी, जो सेना में ही थे, आरोपियों – ठाकुर, नीतीश कुमार और लवप्रीत सिंह – के संपर्क में आए और उन्होंने नौकरी पाने के लिए पैसे दिए। इस तरह कुल चार पूर्व सैनिकों ने नौकरी के लिए पैसे दिए।

कमलेश से 8.85 लाख रुपये, दिल्ली के घनश्याम से नौ लाख रुपये, राजस्थान के शीशराम से डेढ़ लाख रुपये और राजस्थान के ओमाराम से एक लाख रुपये की ठगी की गई।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिए।

घुमारवीं के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments