शिमला, 25 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके व्यक्तिगत हमलों से नहीं डरेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्णय लेते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 43.37 करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद यह बात कही।
भाजपा नेताओं पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए मामूली मुद्दों को सोशल मीडिया पर तूल देने का आरोप लगाते हुए सुक्खू ने कहा, ‘‘उन्होंने चुनाव से पहले छह महीनों में 900 संस्थान खोले लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में चुप हैं। इसके बजाय, वे हाल के उपचुनावों में हमारी जीत के बाद अपनी हताशा दिखाते हुए अप्रासंगिक बयान दे रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार को अपनी पूर्ववर्ती सरकार से ‘‘खाली खजाना’’ विरासत में मिला है। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर शिक्षा क्षेत्र की उपेक्षा करने और राज्य में इसका स्तर गिराने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार 800 उत्कृष्ट स्कूल स्थापित कर और राज्य भर में ‘राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल’ खोलकर इस स्थिति को बदलने के लिए लगातार काम कर रही है।
सुक्खू ने कहा, ‘‘हमने पहली कैबिनेट बैठक में मनरेगा मजदूरों की पारिश्रमिक 240 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी और 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल कर दी। इसके अतिरिक्त गाय और भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रमश: 45 रुपये और 55 रुपये कर दिया। प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्का 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जा रहा है।’’
भाषा सुभाष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.