नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पहले घंटे में 4.36 प्रतिशत वोटिंग दर्ज किया गया. हिमाचल चुनाव में चुनाव आयोग के मुताबिक कुल लगभग 28.5 लाख पुरुष और 27.38 लाख महिलाएं वोट डालेंगी. इस चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं.
अब तक शिमला में 4.37 प्रतिशत, मंडी में 6.24 प्रतिशत, ऊना में 4.23 प्रतिशत, किन्नौर में 2.50 प्रतिशत, कांगड़ा में 3.76 प्रतिशत और हमीरपुर में 5.61 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
मोदी शाह की वोट डालने की अपील
मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.’
हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुआ कहा कि, ‘एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने.’
एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।
हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने।
— Amit Shah (@AmitShah) November 12, 2022
मुख्यमंत्री ने भी की मतदान की अपील
हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट डालने की अपील की. मुख्यमंत्री सराज विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 44 पर वोट डालने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मेरा लोगों से अनुरोध है कि मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं. ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत इस बार भी पक्की है. इस बार जीत पहले के मुकाबले बड़ी और शानदार होगी. बता दें कि जयराम ठाकुर इससे पहले पांच बार सिराज से जीत चुके हैं. इस बार अगर वह जीतते हैं तो यह उनकी छठी जीत होगी.
Confident that people will repeat BJP govt, says Himachal CM after casting vote
Read @ANI Story | https://t.co/kTzzkef92b#HimachalPradesh #HimachalElection2022 #HimachalPradeshelections2022 #Assembly #Election2022 #JairamThakur #BJP pic.twitter.com/ZcLE9vez2N
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2022
विपक्ष का भाजपा पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिमाचल वोट करेगा ओपीएस के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल वोट करेगा ‘हर घर लक्ष्मी’ के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.’
हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए
हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए
हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए
आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2022
मतदान के दौरान प्रदेश के विपक्षी नेताओं ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि, ‘मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.’
मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, रामपुर pic.twitter.com/S2tk55UIlS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2022
वहीं कांग्रेस नेता और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, ‘कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश में जीत होने वाली है और राज्य की दशा और दिशा बदलने के लिए यह चुनाव हो रहा है. यह चुनाव हिमाचल से जुड़ा हुआ है और उसके भविष्य का चुनाव है. वर्तमान भाजपा सरकार ने हर वर्ग के इंसान की आवाज को दबाया और अनसुना किया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘उपचुनावों में भी यह सरकार (BJP) चारों खाने चित्त हुई है. यह सेमीफाइनल था फाइनल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह (भाजपा) कोई नहीं होती हिमाचल की संस्कृति और रिवाज को बदलने वाले. यहां की परंपरा और रिवाज जारी थी, है और रहेगी.’
उपचुनावों में भी यह सरकार (BJP) चारों खाने चित्त हुई है। यह सेमीफाइनल था फाइनल में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह (भाजपा) कोई नहीं होती हिमाचल की संस्कृति और रिवाज को बदलने वाले। यहां की परंपरा और रिवाज जारी थी, है और रहेगी: कांग्रेस के विधायक विक्रामादित्य सिंह, रामपुर pic.twitter.com/lW1PUlgwKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2022
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने लोगों से वीडियो संदेश के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि, ‘12 नवंबर के दिन हिमाचल में मतदान है! इस बार अच्छे स्कूलों और अस्पतालों के लिए वोट करना है, इस बार बड़े बदलाव के लिए वोट करना है.’
यह भी पढ़ें: 10 गारंटी VS 10 उपलब्धियां: MCD चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को लुभाने में जुटी AAP और BJP