scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदेश में अब 6100 रेलवे स्टेशनों पर उच्च गति की वाईफाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध: रेलटेल

देश में अब 6100 रेलवे स्टेशनों पर उच्च गति की वाईफाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध: रेलटेल

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) रेलटेल ने मंगलवार को कहा कि देशभर में अब 6100 रेलवे स्टेशनों पर उच्च गति वाली मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है।

रेलटेल ने बयान में कहा है, ‘‘उत्तर रेलवे के लखनऊ संभाग में उबरानी रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में) पर वाईफाई सुविधा चालू किये जाने के बाद आज (मंगलवार को)6100 स्टेशनों पर वाईफाई की उपलब्धि हासिल हो गई है।’’

रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने कहा कि वह देशभर में सभी स्टेशनों पर इस सुविधा का विस्तार करने के करीब पहुंच गया है। हॉल्ट स्टेशन इसका अपवाद हैं।

उसने कहा कि उक्त 6100 स्टेशनों में 5000 से अधिक स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

उसने कहा कि स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की परियोजना की संकल्पना 2015 के रेलवे बजट में की गयी थी।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments