scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशहेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी

हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी

Text Size:

मथुरा (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके कार्यकाल को एक ‘परिवर्तनकारी काल’ बताया जिसने भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया।

हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है।

प्रधानमंत्री के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए, हेमा मालिनी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने उनके लिए दो बार प्रचार किया था।

उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरी बेटी की शादी का निमंत्रण स्वीकार किया और उसमें शामिल हुए।’

उन्होंने यह भी याद किया कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह मीराबाई की 525वीं जयंती पर हुए समारोह के दौरान मथुरा में बृज राज उत्सव में उनके बैले प्रस्तुति कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, ‘वह मुख्य अतिथि के रूप में मेरा शो देखने के लिए दो घंटे रुके, जिससे मुझे सचमुच सम्मानित महसूस हुआ।’

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि मोदी का भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ गहरा जुड़ाव है और वह पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘इतना संवेदनशील, सरल और ज़मीन से जुड़ा व्यक्ति मिलना दुर्लभ है।’

मथुरा की सांसद ने याद किया कि मोदी ने 2014 में उनके निमंत्रण पर उनके लिए प्रचार किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूँ कि मेरी जनसेवा की यात्रा उनके मार्गदर्शन में शुरू हुई, जिससे मुझे मथुरा के लोगों के कल्याण में योगदान करने का अवसर मिला।’

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments