scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशजोशीमठ में आ रही नई दरारों के सर्वेंक्षण में सीबीआरआइ से मदद ली जाएगी: चमोली जिला प्रशासन

जोशीमठ में आ रही नई दरारों के सर्वेंक्षण में सीबीआरआइ से मदद ली जाएगी: चमोली जिला प्रशासन

Text Size:

गोपेश्वर, 24 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ नगर में आ रही नई दरारों के सर्व़ेक्षण के लिए फिर से केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआइ) की मदद ली जाएगी । चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में अधिकारियों को जोशीमठ में आ रही नई दरारों का सीबीआरआइ के वैज्ञानिकों से सर्वेंक्षण कराने को कहा ।

जोशीमठ में हुए भूधसांव के बाद विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर बैठक में खुराना ने अधिकारियों को सीबीआरआइ से समन्वय करते हुए जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित भवनों की रेट्रोफिटिंग एवं नरसिंह मंदिर मोटर मार्ग के सुदृढीकरण के लिए शीघ्र विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा ।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ के प्रीफैब्रिकेटेड भवन हेतु भूमि का चयन करने और डिग्री कॉलेज के क्षतिग्रस्त भवन निर्माण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही पर्यटन विभाग को पर्यटन व्यावसायियों से सुझाव लेते हुए पर्यटक सुविधा केन्द्रों के लिए भूमि चयन करने के निर्देश भी दिए।

खुराना ने अधिकारियों से क्षतिग्रस्त रोपवे का काम शुरू करने के लिए शासन से समन्वय बनाने तथा शिक्षा विभाग को जोशीमठ में बनने वाले नए विद्यालय भवनों के लिए भूमि चिन्हित करने को भी कहा ।

उन्होंने सिंचाई विभाग को टीएचडीसी से समन्वय करते हुए जोशीमठ क्षेत्र में अलकनंदा नदी के तट पर सुरक्षा दीवार बनाने हेतु डीपीआर तैयार करने को भी कहा ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments