scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशउत्तराखंड में चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं : अधिकारी

उत्तराखंड में चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं : अधिकारी

Text Size:

देहरादून, 10 मई (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य में चार धाम तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन निर्बाध रूप से चल रहा है।

यह स्पष्टीकरण तब आया है जब यह अफवाह फैलने लगी कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं।

अतिरिक्त सचिव सोनिका ने बताया कि केदारनाथ समेत सभी चार धाम तीर्थ स्थलों के लिए ‘हेली’ सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं।

उन्होंने हालांकि माना कि कुछ गैर-आपत्तिजनक प्रमाण-पत्र (एनओसी) और मंजूरी न मिलने के कारण सुबह हेलीकॉप्टर सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं लेकिन ये सेवाएं फिर शुरू कर दी गईं।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं।

उसने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया।

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार आपकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा राजकुमार मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments