(तस्वीरों सहित)
देहरादून, आठ मई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार को गंगनानी के समीप एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोग सवार थे। दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है लेकिन अन्य के बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।
उन्होंने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
धामी ने कहा, ‘‘प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’’
भाषा दीप्ति खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.