कोझिकोड (केरल), 20 मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वायनाड सहित उत्तरी केरल के चार जिलों के लिए मंगलवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। राज्य के उत्तरी हिस्से के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, कई शहरी केंद्रों में व्यापक जलभराव की सूचना मिली है, जिससे उत्तर केरल में दैनिक जीवन और परिवहन पर काफी असर पड़ा है।
कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझिकोड जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
आईएमडी ने इडुक्की, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलाप्पुझा और पथानामथिट्टा जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, जिन जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, वहां ‘अत्यधिक भारी वर्षा’ हो सकती है। चौबीस घंटे में 204.4 मिमी से अधिक बारिश को ‘अत्यधिक भारी वर्षा’ माना जाता है।
केएसडीएमए के अनुसार, ‘ऑरेंज अलर्ट’ वाले क्षेत्रों में ‘बहुत भारी वर्षा’ हो सकती है। चौबीस घंटे में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश को ‘बहुत भारी वर्षा’ माना जाता है।
केएसडीएमए के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इतनी भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है। शहरी और निचले इलाकों में जलभराव की भी आशंका है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.