छत्रपति संभाजीनगर, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों में भीषण बारिश में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, कई गांव जलमग्न हो गए, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों हेक्टेयर खेत में लगी फसलें बर्बाद हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य मंत्रिमंडल ने मुंबई में एक बैठक में स्थिति की समीक्षा की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों और अन्य प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने धाराशिव जिले में 27 लोगों को बचाया है, जबकि 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मराठवाड़ा के कई इलाकों में 20 सितंबर से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण बांधों में पानी भर गया है, जिसके चलते उनसे पानी छोड़ना पड़ा है।
एक राजस्व अधिकारी ने बताया, ’20 सितंबर से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लातूर में तीन, बीड में दो और छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और धाराशिव में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने, डूबने और अन्य कारणों से हुई है।’
अधिकारियों ने बताया कि धाराशिव में 159 गांव प्रभावित हुए और 186 पशु मारे गए, जबकि छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जैसे अन्य जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.