scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशराजस्थान में कई जगह भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

Text Size:

जयपुर, 14 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अनेक हिस्सों में सोमवार को मानसून की तेज बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अति भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

सोमवार सुबह तक चौबीस घंटे में कोटा जिले के खतौली में सबसे अधिक 198 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा पाली में 167 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया और अभी उत्तर पूर्वी राजस्‍थान एवं उसके आसपास स्थित है। इसके प्रभाव से कोटा, उदयपुर एवं जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी एवं अतिभारी बारिश हुई। सोमवार को दिन में गंगानगर में सबसे अधिक 60.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा वनस्थली में 50 मिलीमीटर, कोटा में 14.2 मिलीमीटर एवं डूंगरपुर में 13.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम केंद्र के अनुसार, 15 जुलाई को कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है जबकि बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

वहीं 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर एवं अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश एवं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने का अनुमान है।

राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जोधपुर में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन परिसर में जलभराव हो गया, पटरियां जलमग्न हो गईं और रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। तिंवरी समेत कई इलाकों में सड़कों और रिहायशी इलाकों में भारी जलभराव हो गया।

कोटा के निमोदा हरिजी गांव के पास चंबल नदी के बीच एक टापू पर पिकनिक मना रहे कम से कम पांच युवक सोमवार को पानी के तेज बहाव में बह गए। उन्हें ढूंढने के लिए बचाव कार्य जारी है।

राज्य की राजधानी जयपुर में मेट्रो स्टेशन के एक खंभे के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया और लगभग 12 फुट चौड़ा एक बड़ा गड्ढा बन गया। इस इलाके को आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। धौलपुर के बाड़ी इलाके में रविवार को उफनती बामनी नदी पार करते समय एक युवक बह गया।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments