मंगलुरु (कर्नाटक), 30 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के तटीय और मलनाड क्षेत्रों में शनिवार को भी भारी बारिश होती रही, जिससे उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलुरु, शिवमोग्गा और कोडागु जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।
उत्तर कन्नड़ के होन्नावर तालुक में, उपायुक्त ने लगातार बारिश के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर 30 अगस्त को सभी आंगनवाड़ियों, प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में अवकाश का आदेश दिया।
दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने भी शनिवार को आंगनवाड़ी और हाई स्कूल स्तर तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया।
इन सभी तीनों तटीय जिलों में खराब मौसम के खतरे को देखते हुए मछुआरों को भी समुद्र में जाने के विरूद्ध चेतावनी दी गई है।
उडुपी जिले में भारी बारिश के कारण कुछ अंदरूनी गांवों में बाढ़ आ गई है।
अधिकारियों के अनुसार, मलनाड क्षेत्र के चिकमगलुरु और शिवमोग्गा जिलों में मामूली भूस्खलन की सूचना मिली है। इन भूस्खलनों के कारण कुछ आंतरिक सड़कें और व्यावसायिक बागान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कोडागु जिले में भी भारी बारिश हुई, जिससे संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से प्रभावित सभी जिलों में स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और जनहानि रोकने के उपाय किये जा रहे हैं।
भाषा इन्दु राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.