नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में बृहस्पतिवार से तीन दिन तक ‘भारी से बहुत भारी’ बारिश का अनुमान है। कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की भी संभावना है।
आईएमडी द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर कम दबाव के क्षेत्र के कल (बृहस्पतिवार) तक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।’’
उसने बताया, ‘‘इसके अगले 24 घंटे के दौरान श्रीलंका तट की ओर पश्चिम-उत्तर की ओर तथा उसके बाद के 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है।’’
आईएमडी ने तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है और मछुआरों को दक्षिण बंगाल की खाड़ी तथा उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागार, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में पांच मार्च तक समुद्र में न उतरने को कहा है।
भाषा गोला वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.