scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशपुडुचेरी में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

पुडुचेरी में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Text Size:

पुडुचेरी, 10 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी और उसके उपनगरों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई आवासीय कॉलोनियों में और सड़कों पर जलभराव हो गया तथा आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

पुडुचेरी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भारी बारिश हुई। बारिश के पानी में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के बह जाने की खबर है।

कांग्रेस विधायक एम वैथियानाथन शुक्रवार रात घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को लापता व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाने का निर्देश दिया।

पुडुचेरी के लोगों ने कहा कि बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और पानी घरों के अंदर घुसने से वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

पुडुचेरी सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।

भाषा प्रीति पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments