scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशउत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति हुई खत्म: IMD

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति हुई खत्म: IMD

विभाग ने कहा कि तेज तूफान और कड़कती बिजली के साथ हवाएं चलेंगी जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर हो सकती है और अनुमान है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को अगले 5 दिनों में ये प्रभावित कर सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि देश के कई हिस्सों में अब हीटवेव की स्थिति खत्म हो गई है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि 4 मई तक उत्तर-पश्चिमी भारत में तेज हवाएं और आंधी चलेगी वहीं पूर्व और दक्षिणी हिस्से में ये 6 मई तक जारी रहेगी. विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में ये स्थिति 3 मई तक बनी रह सकती है.

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने सोमवार को कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई हिस्सों में अब हीटवेव की स्थिति खत्म हो गई है. उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. अगले छह-सात दिन तक तापमान नहीं बढ़ेगा. हमने उत्तर-पश्चिमी भारत में तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी 3 मई तक बारिश हो सकती है.’

विभाग ने कहा कि तेज तूफान और कड़कती बिजली के साथ हवाएं चलेंगी जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर हो सकती है और अनुमान है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को अगले 5 दिनों में ये प्रभावित कर सकता है.

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल-सिक्किम में 2 मई तक तेज बारिश हो सकती है वहीं अरुणाचल प्रदेश में 2 और 3 मई को और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 मई तक तेज बारिश का अनुमान है.

विभाग ने अंडमान सागर के करीब मछुआरों को 6 मई को घरों में रहने की सलाह दी है.

इसी तरह की स्थिति दक्षिण अंडमान सागर और उत्तर अंडमान सागर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में भी 4 और 5 मई को रह सकती है.


यह भी पढ़ें: शाहीन बाग मादक पदार्थ मामला : एनसीबी ने एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा, अब तक कुल पांच गिरफ्तार


 

share & View comments