कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर चलने की संभावना है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिन के दौरान दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।
उसने बताया कि बीरभूम, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पश्चिम बर्धमान जिलों में 26 अप्रैल तक उष्ण लहर चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात के दौरान उच्च सापेक्ष आर्द्रता होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
आईएमडी ने बताया कि तटीय जिलों में अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता 80 से 90 प्रतिशत और आंतरिक जिलों में 70 से 80 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.