scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशइंदौर में बढ़ा गर्मी का कहर, लू लगने से चार मोरों की मौत

इंदौर में बढ़ा गर्मी का कहर, लू लगने से चार मोरों की मौत

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 अप्रैल (भाषा) इंदौर में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान लू लगने से चार मोरों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान चार मोरों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘स्थानीय निवासी इन मोरों को बेसुध हालत में शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाए थे जहां पशु चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

डीएफओ ने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में 50 चिन्हित स्थानों पर मोरों के लिए दाने-पानी का इंतजाम किया जा रहा है।

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि पहली नजर में प्रतीत होता है कि चारों मोरों की मौत लू लगने और शरीर में पानी की कमी से हुई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर में बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।

भाषा हर्ष सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments