scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशओडिशा में अगले सप्ताह लू चलने का अनुमान

ओडिशा में अगले सप्ताह लू चलने का अनुमान

Text Size:

भुवनेश्वर, 12 मार्च (भाषा) ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह लू चलने का अनुमान है और राज्य भर में पारा कुछ डिग्री बढ़ने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि मंगलवार से दो दिन तक बोलंगीर, सुबरनापुर, बौध और अंगुल जिलों में कुछ स्थानों पर लू की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने बुधवार को भुवनेश्वर सहित नयागढ़ और खुर्द में ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान भुवनेश्वर और कटक में तापमान क्रमश: 39 और 38 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है।

एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है।

राज्यभर में कई जगहों पर तापमान सामान्य से ऊपर रहा, जिसमें सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान (37.5 डिग्री सेल्सियस) बौध में दर्ज किया गया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments