scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशबहादुर बेटे प्रांजल के प्रति लोगों के प्यार और सम्मान के लिए दिल से आभारी हैं : शहीद के माता-पिता

बहादुर बेटे प्रांजल के प्रति लोगों के प्यार और सम्मान के लिए दिल से आभारी हैं : शहीद के माता-पिता

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) शहीद कैप्टन एमवी प्रांजल के माता-पिता ने रविवार को कहा कि वे अपने प्रिय पुत्र के प्रति लोगों के प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं। कैप्टन एमवी प्रांजल (28) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक मुठभेड़ के दौरान गत बुधवार को शहीद हो गये थे।

प्रांजल का शनिवार को बेंगलुरु के सोमसुंदरपाल्या श्मशान घाट पर राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े।

प्रांजल के माता-पिता अनुराधा वेंकटेश और एमवी वेंकटेश ने एक संदेश में कहा, ‘‘हमारे प्यारे बच्चे प्रांजू का बहादुर सैनिक कैप्टन एम वी प्रांजल के रूप में अंतिम संस्कार किया गया। उसे अपार प्यार, सम्मान और आदर मिला जो हृदयस्पर्शी था।’’

कैप्टन प्रांजल का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम बेंगलुरु लाया गया जहां शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था की गई। उनके घर से श्मशान तक की 23 किलोमीटर की यात्रा में सैकड़ों लोग परिवार और दोस्तों के साथ शामिल हुए।

माता-पिता ने रविवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा, ‘‘हम अभिभूत हैं। वीरगति की ओर प्रांजल की अंतिम यात्रा का हिस्सा रहे हर एक व्यक्ति के प्रति हार्दिक आभार।’’

मैसुरु में जन्मे और स्वभाव से मृदु भाषी एवं प्रतिभावान प्रांजल ने डीपीएस एमआरपीएल स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की और फिर मंगलुरु स्थित एक निजी कॉलेज से ‘प्री-यूनीवर्सिटी कोर्स’ किया। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश स्थित ‘मिलिटरी कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन’ से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में शामिल हुए थे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments