scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशPM केयर्स फंड संबंधी याचिकाओं पर हाईकोर्ट में 30 के बजाय 18 नवंबर को होगी सुनवाई

PM केयर्स फंड संबंधी याचिकाओं पर हाईकोर्ट में 30 के बजाय 18 नवंबर को होगी सुनवाई

PMO में अपर सेक्रिटेरी ने हलफनामे में कहा कि पीएम केयर्स फंड सरकारी कोष नहीं है क्योंकि इसमें आने वाला चंदा भारत की संचित निधि में नहीं जाता.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) को संविधान के तहत ‘राज्य’ और सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ‘सार्वजनिक प्राधिकार’ घोषित करने के लिए याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख शुक्रवार को 30 नवंबर के बजाय 18 नवंबर कर दी.

चीफ़ मजिस्ट्रेट डी एन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने पीएम केयर्स फंड में सुनवाई की तारीख नजदीक करने की याचिकाकर्ता का आग्रह स्वीकार कर लिया और इसे 30 नवंबर से बदल कर 18 नवंबर कर दिया.

बेंच ने कहा, ‘मामले के तथ्यों पर गौर करते हुए रिट पेटीशन 30 नवंबर के लिए रखी गई थी, जिसे अब पहले कर दिया गया है और रजिस्ट्री को अब इसे 18 नवंबर के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया जाता है.’

याचिकाकर्ता सम्यक गंगवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान के आग्रह पर अदालत ने कहा कि वह तारीख को कुछ पहले कर रही है.

याचिकाकर्ता ने दो याचिकाएं दायर कर पीएम केयर्स फंड को संविधान के तहत ‘राज्य’ घोषित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है, ताकि इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित हो। साथ ही इसे आरटीआई अधिनियम के तहत ‘सार्वजनिक प्राधिकार’ घोषित करने का अनुरोध किया है. दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें: PM-CARES सरकारी फंड नहीं है, यह पारदर्शिता से काम करता है: केंद्र ने दिल्ली HC को बताया


याचिकाकर्ता ने कहा है कि पीएम केयर्स फंड ‘राज्य’ है क्योंकि कोविड-19 के दौरान जन स्वास्थ्य आपात स्थिति के मद्देनजर भारत के नागरिकों को सहायता मुहैया करने के लिए इसका गठन प्रधानमंत्री ने 27 मार्च 2020 को किया था.

उनके वकील ने अदालत से कहा कि अगर यह पाया जाता है कि पीएम केयर्स फंड संविधान के तहत ‘राज्य’ नहीं है तब सरकार शब्द का उपयोग और प्रधानमंत्री की तस्वीर, राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न आदि का इस्तेमाल बंद करना होगा.

इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सेक्रोटरी द्वारा अदालत में दाखिल हलफनामे में कहा गया था कि पीएम केयर्स फंड सरकारी कोष नहीं है क्योंकि इसमें आने वाला चंदा भारत की संचित निधि में नहीं जाता है.

उनके इस रुख का विरोध करते हुए याचिकाकर्ता के वकील ने कहा था कि यह प्रदर्शित करने वाला कोई कारक नहीं है कि कोष निजी प्रकृति का है.

याचिका के जरिए केंद्रीय जन सूचना अधिकारी, पीएमओ के दो जून 2020 के आदेश को चुनौती दी गई है. दरअसल, पीएमओ के उक्त आदेश में उनके द्वारा मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने से इनकार करते हुए यह आधार बताया गया था कि पीएम केयर्स फंड आरटीआई अधिनियम के तहत सार्वजनिक प्राधिकार नहीं है.


यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर राज्यों के CM ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- ‘पीएम केयर्स फंड’ से मिली काफी मदद


 

share & View comments