scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशओडिशा सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को दी बड़ी राहत, ड्यूटी पर कोविड-19 से जान गई तो मिलेंगे 50 लाख

ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को दी बड़ी राहत, ड्यूटी पर कोविड-19 से जान गई तो मिलेंगे 50 लाख

सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि ऐसे कर्मियों के अद्वितीय बलिदान की पहचान कर उनको सम्मानित करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी.

Text Size:

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को घोषणा की कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी सेवाओं के कर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ एक शहीद की तरह व्यवहार करेगी.

मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘केन्द्र सरकार की पहल का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले सभी निजी और सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य सहयोगी सेवाओं के सदस्यों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.’

उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों के अद्वितीय बलिदान की पहचान कर उनको सम्मानित करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दिवसों पर ये पुरस्कार दिए जाएंगे.

पटनायक ने लोगों से अपील की कि वे डॉक्टरों, स्वास्थ्य पेशेवरों की नि:स्वार्थ सेवाओं और अन्य सहयोगी सेवाओं का आभार मानें और ‘उनके खिलाफ कोई भी कार्य राज्य के खिलाफ एक कार्य है’.

उन्होंने कहा कि इन कर्मियों के काम का अपमान करने या बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

share & View comments