scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभारत में लगातार 11 वें दिन कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में लगातार 11 वें दिन कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84,683 की कमी आने से अब 27,20,716 मरीज हैं. संक्रमण के कुल मामलों के 10.17 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में लगातार 11 वें दिन संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हुए। वहीं, संक्रमण दर घटकर 8.09 प्रतिशत हो गयी है.

साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 12.66 प्रतिशत हो गयी है. देश में 10 मई को शीर्ष पर    पहुंचने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84,683 की कमी आने से अब 27,20,716 मरीज हैं. संक्रमण के कुल मामलों के 10.17 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं.

कुल 71.62 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा में हैं.

पिछले 24 घंटे में 19,28,127 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल मिलाकर 33,05,36,064 नमूनों की जांच हो चुकी है. कुल संक्रमण दर 8.09 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में 3,02,544 मरीज ठीक हो गए, जिससे अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. ठीक होने की दर 88.69 प्रतिशत हो गयी है.

मंत्रालय के अनुसार, लगातार आठवें दिन तीन लाख से कम मामले आए। संक्रमण के 2,22,315 नए मामलों में 81.08 प्रतिशत मामले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आए. तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 35,483 और महाराष्ट्र में 26,672 मामलों की पुष्टि हुई.

कोविड-19 के मामले में राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 4454 लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1320, जबकि कर्नाटक में 624 लोगों ने दम तोड़ दिया.

देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत (1.14 प्रतिशत) से कम है जबकि 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है.

share & View comments