नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से एक स्वयंभू मुद्रा बाजार निवेशक ने एक साल के भीतर धन दोगुना करने का वादा करते हुए कथित तौर पर 31 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रफुल्ल भट नाम के आरोपी ने जुलाई 2023 में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया और उन्हें ‘उच्च रिटर्न’ वाले मुद्रा व्यापार उद्यम में 25 लाख रुपये निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भट को शिकायतकर्ता अधिकारी पहले से जानते थे, इस वजह से उस पर भरोसा करते हुए उन्होंने और उनके परिवार ने अपने निजी खातों से धनराशि अंतरित कर दी। इसमें उनकी पत्नी और मां द्वारा दिया गया धन भी शामिल था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘भट ने धन कम पड़ने की बात कहते हुए कथित तौर पर छह लाख रुपये अतिरिक्त मांगे, जिसके बदले एक लाख रुपये का बोनस देने का आश्वासन दिया और इसके बाद कुल राशि बढ़कर 31 लाख रुपये हो गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह पैसा कई उन खातों में अंतरित कर दिया गया जो कथित निवेश से संबंधित नहीं थे और इस कारण शुरू से ही बेईमानी होने का संकेत मिला।’’
पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित ने पैसे लौटाने के लिए दबाव डाला तो भट ने उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत में व्यापक धोखाधड़ी की ओर इशारा किया गया है, जिसमें एक अन्य कथित पीड़ित का नाम लिया गया है और यह संकेत दिया गया है कि भट और उसके साथियों ने कई लोगों को ठगा होगा..।’’
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में लोधी कॉलोनी थाने में 11 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और भट का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.