scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशरात नौ तक के मुख्य समाचार

रात नौ तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि45 भाजपा लीड कांग्रेस नेकां

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं होने देंगे, अनुच्छेद 370 की वापसी असंभव: भाजपा

नयी दिल्ली/जम्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन पर निशाना साधा और दोनों दलों पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पड़ोसी देश का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया।

प्रादे148

जम्मू कश्मीर मोदी लीड कटरा

मोदी ने लोगों से जम्मू-कश्मीर के भविष्य के लिए वोट करने को कहा, राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा

कटरा (जम्मू-कश्मीर), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में लोगों से समझदारी से वोट डालने की अपील करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह चुनाव राज्य के भविष्य से जुड़ा है और उन्हें वर्षों तक क्षेत्र को ‘‘घाव देने वाली’’ कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी का राजनीतिक सूर्यास्त सुनिश्चित करना चाहिए।

दि56 खरगे नड्डा लीड कांग्रेस

प्रधानमंत्री ओछी राजनीति से ऊपर उठें, भाजपा नेताओं की हरकतों की निंदा करेंः कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘ओछी राजनीति से ऊपर उठकर’’ अपने दल के उन नेताओ की हरकतों की निंदा करनी चाहिए जिन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ घृणित बयान दिए हैं।

दि43 दिल्ली मंत्रिमंडल लीड मंत्री

दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत नया चेहरा, चार मंत्रियों को फिर मिलेगा पद: आप

नयी दिल्ली, दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे जबकि चार मंत्री बरकरार रहेंगे। ‘आप’ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दि55 धनखड़ राहुल

देश की संस्थाओं को ‘बदनाम’ करने वालों को कोई सम्मान नहीं मिल सकता: धनखड़

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे व्यक्ति को कोई सम्मान नहीं मिल सकता जिसने देश के अंदर और बाहर भारत की संस्थाओं को ‘बदनाम’ किया हो।

प्रादे156 कर्नाटक सिद्धरमैया लीड राज्यपाल

कर्नाटक: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के कथित तौर पर मौखिक निर्देश से हुए कामों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी

बेंगलुरु, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र और श्रीरंगपट्टनम में कथित तौर पर मौखिक निर्देश पर नियमों का उल्लंघन कर 387 करोड़ रुपये के कार्य कराए जाने के संबंध में सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

प्रादे151 आंध्र तिरुपति लड्डू प्रयोगशाला रिपोर्ट

तिरुपति लड्डू विवाद: तेदेपा ने “प्रयोगशाला रिपोर्ट” में “गोमांस की चर्बी” होने का दावा किया

अमरावती, विश्व प्रसिद्ध तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी के कथित उपयोग को लेकर उठे विवाद के बीच, सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला द्वारा मिलावट की पुष्टि की गई है।

प्रादे124 बिहार दूसरी लीड दलित टोला आगजनी

बिहार: नीतीश ने नवादा में मकानों को आग लगाए जाने की निंदा की

नवादा/पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले में मकानों को आग लगाने की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) को व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा करने तथा जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया।

वि16 पाक भारत जल संधि

पाकिस्तान ने भारत से सिंधु जल संधि के प्रावधानों का सम्मान करने का आग्रह किया

इस्लामाबाद, भारत द्वारा सिंधु जल संधि की समीक्षा के लिए पाकिस्तान को औपचारिक नोटिस दिए जाने के कुछ दिनों बाद, इस्लामाबाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस समझौते को महत्वपूर्ण मानता है और उम्मीद करता है कि नयी दिल्ली भी इसके प्रावधानों का पालन करेगा।

वि7 संरा फलस्तीन प्रस्ताव भारत

संयुक्त राष्ट्र महासभा में फलस्तीन के प्रस्ताव पर मतदान से भारत अनुपस्थित रहा

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में उस प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें इजराइल से एक साल के भीतर कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र में उसकी अवैध उपस्थिति समाप्त करने की मांग की गई।

अर्थ24 अमेरिका फेडरल रिजर्व ब्याज

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर आधा प्रतिशत घटाई

वाशिंगटन, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बाजार की उम्मीदों के अनुरूप बुधवार को अपनी नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की।

अर्थ56 शाह सहकारिता

अमित शाह ने डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘श्वेत क्रांति 2.0’ की शुरुआत की

नयी दिल्ली, भारत के डेयरी सहकारी क्षेत्र को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ‘श्वेत क्रांति 2.0’ की शुरुआत की। इसे महिला किसानों को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल माना जा रहा है।

खेल17 खेल लीड भारत

अश्विन और जडेजा ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लौटाया

चेन्नई, शतकवीर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश से मिले शुरूआती झटकों से निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को भारतीय टीम को छह विकेट पर 339 रन तक पहुंचा दिया ।

खेल12 खेल भारोत्तोलन भारत

भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण

सुवा (फीजी), भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पुरूषों के 81 किलो जूनियर और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

खेल3 खेल शतरंज ओलंपियाड

शतरंज ओलंपियाड : भारतीय महिलाओं ने जॉर्जिया को, पुरूष टीम ने चीन को हराया

बुडापेस्ट, ग्रैंडमास्टर आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के सातवें दौर में जॉर्जिया को हराया जबकि विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश की अगुवाई में पुरूष टीम ने चीन को हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा ।

भाषा

धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments