नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रविवार को शाम साढ़े छह बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि16 मोदी लीड मन की बात
भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, सभी को मिलकर भ्रष्टाचार खत्म करना है : मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, ऐसे में हमें अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि जहां कर्तव्य सर्वोपरि होता है वहां भ्रष्टाचार नहीं रह सकता।
वि13इजराइल एनएसओ पेगासस
विवादों में घिरे एनएसओ समूह ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया
यरूशलम,इजराइल की साइबर टेक कंपनी एनएसओ समूह ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। कंपनी ने अन्य देशों द्वारा निगरानी प्रौद्योगिकी से लेकर सैन्य हथियार प्रणालियां बेचे जाने की तुलना करते हुए एनएसओ द्वारा पेगासस स्पाईवेयर को गैर-लोकतांत्रिक देशों को बेचने के लिये उसकी हो रही आलोचना को ‘पाखंड’ करार दिया।
दि15 लीड गांधी श्रद्धाजंलि
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पाजंलि अर्पित की
नयी दिल्ली, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को राष्ट्र ने उन्हें याद किया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां राजघाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
दि36एआईसीटीई एडटेक
सरकार एड-टेक कंपनियों के खिलाफ नहीं, लेकिन उन्हें उनके क्षेत्र से बाहर अनुमति नहीं दी जा सकती: एआईसीटीई अध्यक्ष
नयी दिल्ली, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सरकार शैक्षणिक प्रौद्योगिकी कंपनियों (एड-टेक) के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्हें ऐस क्षेत्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती जो उनके कार्यक्षेत्र के बाहर हैं जैसे डिप्लोमा, डिग्री कोर्स पेश करना।
दि34दिल्ली अदालत वैवाहिक बलात्कार
वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने संबंधी याचिका का विरोध न करने का कदम उठा सकता है केंद्र?
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार दिल्ली उच्च न्यायालय को संभवत: सोमवार को सूचित कर सकती है कि वह वैवाहिक बलात्कार के विरोध में दिये अपने पूर्व के हलफनामे को वापस लेना चाहती है या नहीं।
प्रादे35कश्मीर लीड मुठभेड़
कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी के तहत, पुलवामा और बडगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक शीर्ष स्वयंभू कमांडर समेत पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे34चुनाव-उत्तराखंड-नामांकन
उत्तराखंड में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध
देहरादून, उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 727 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने रविवार को देहरादून में बताया कि दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गई और 727 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए। कुल 23 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विभिन्न आधार पर खारिज कर दिए गए।
प्रादे33बंगाल मंत्री कार्यक्रम
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बंगाल के मंत्री ने भाजपा सांसद के साथ मंच साझा करने से इनकार किया
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने रविवार को बैरकपुर इलाके में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया।
प्रादे25गांधी शाह
मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की नयी परिभाषाएं :अमित शाह
अहमदाबाद,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी केंद्र सरकार की योजनाएं महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये ‘‘स्वदेशी’’ आंदोलन की नयी परिभाषाएं हैं।
अर्थ23आर्थिक समीक्षा वृद्धि
आर्थिक समीक्षा में जीडीपी के अनुमान पर रहेगी नजर, हाल के बरसों में आकलन हुए हैं गलत
नयी दिल्ली, अर्थव्यवस्था की स्थिति की जानकारी देने और नीतिगत ‘नुस्खे’ सुझाने के लिए केंद्रीय बजट से पहले संसद में पेश की जाने वाली आर्थिक समीक्षा अक्सर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पूर्वानुमान पर चूक जाती है। कभी-कभी तो यह चूक बड़े अंतर से होती है।
अर्थ21बजट-पूर्व सीआईआई
अधिक रोजगार देने वाले क्षेत्रों को मिले पीएलआई योजना का लाभः सीआईआई
नयी दिल्ली, वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट के ठीक पहले उद्योग मंडल सीआईआई ने रविवार को कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं में सृजित रोजगार के आधार पर प्रोत्साहन की अतिरिक्त दरें भी जोड़ी जानी चाहिए।
अर्थ17विनिर्माण परिदृश्य
तीसरी तिमाही में विनिर्माण परिदृश्य सुधरा, पर कारोबार की लागत चिंता का विषय: फिक्की
नयी दिल्ली, देश के विनिर्माण क्षेत्र के परिदृश्य में अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही के दौरान सुधार हुआ है। हालांकि कारोबार की लागत चिंता का विषय है और नियुक्ति संभावनाएं कमजोर बनी हुई हैं। उद्योग मंडल फिक्की के एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
खेल20
खेल बैडमिंटन ओड़िशा तीसरी लीड भारत
उन्नति को महिला एकल और गैरवरीय जॉर्ज को पुरुष एकल का खिताब
कटक, 30 जनवरी (भाषा) किशोरी उन्नति हुड्डा ने रविवार को 75 हजार डॉलर इनामी ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का जबकि गैरवरीयता प्राप्त किरण जार्ज ने पुरुष एकल का खिताब जीता।
खेल23खेल फुटबॉल महिला एशियाई कोरिया
आस्ट्रेलिया को हराकर कोरिया ने एशियाई कप के सेमीफाइनल और फीफा विश्व कप का टिकट पक्का किया
पुणे, जी सो-यून की आखिरी क्षणों में लंबी दूरी से किये गोल के दम पर दक्षिण कोरिया ने रविवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ महिला एशियाई कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के साथ 2023 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया
द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-
वि12चीन शिनजियांग पॉडकास्ट
शिनजियांग के लिए चीन की योजनाएं और वहां रहने वाले उईगुर समुदाय के लोगों के लिए इसका क्या अर्थ है
मेलबर्न, चीन की राजधानी बीजिंग में चार फरवरी से शुरू हो रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का कूटनीतिक स्तर पर बहिष्कार कर रहे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के राजनयिक इस अवसर पर वहां मौजूद नहीं रहेंगे।
वि8जलवायु बच्चे
जलवायु परिवर्तन के कारण तेजी से बदल रहे पर्यावरणीय हालात, बच्चों व युवाओं को शिक्षित करने की जरूरत
वेंकूवर, बच्चे और युवा जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन जीवन, पर्यावरण के प्रतिरूप (पैटर्न) और भविष्य को बदल रहा है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.