scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) शनिवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि12 कांग्रेस दूसरीलीड प्रतिक्रिया

पेगासस के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार, संसद के भीतर उनकी जवाबदेही तय करने की मांग करेंगे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पेगासस स्पाईवेयर से संबंधित ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर ‘देशद्रोह करने’ और संसद एवं उच्चतम न्यायालय के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि वह आगामी बजट सत्र के दौरान संसद के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही तय करने की मांग करेगी क्योंकि ‘‘वह खुद इस स्पाईवेयर की खरीद के एवं इसके गैरकानूनी उपयोग के लिए जिम्मेदार हैं।’’

वि11 पेगासस भारत इजराइल लीड रिपोर्ट

भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए सौदे के केंद्र बिंदु थे पेगासस एवं एक मिसाइल प्रणाली: अमेरिकी मीडिया

न्यूयॉर्क, इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के ”केंद्र बिंदु” थे। अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी एक खबर में यह दावा किया।

प्रादे12 उप्र योगी फर्क

पूर्ववर्ती सरकार के ‘हज हाउस’ बनाने और भाजपा के ‘कैलाश मानसरोवर भवन’ बनाने के बाद फर्क साफ है : योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने गाजियाबाद में ‘हज हाउस’ बनाया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सरकार ने यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘कैलाश मानसरोवर भवन’ का निर्माण कराया, और इससे दोनों दलों के बीच अंतर साफ हो गया है।

दि7 दिल्ली डीसीडब्ल्यू

डीसीडब्ल्यू का एसबीआई को नोटिस, गर्भवती महिलाओं से संबंधित रोजगार दिशा-निर्देश वापस लेने की मांग

नयी दिल्ली, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को शनिवार को नोटिस जारी कर उन नए दिशा-निर्देशों को वापस लेने की मांग की, जिनके तहत नयी भर्ती की स्थिति में तीन महीने से अधिक अवधि की गर्भवती महिला उम्मीदवारों को ‘‘अस्थायी रूप से अयोग्य’’ माना जाएगा और वे प्रसव के बाद चार महीने के भीतर बैंक में काम शुरू कर सकती हैं।

प्रादे5 झारखंड डीवीसी बिजली

झारखंड में डीवीसी ने बिजली कटौती बंद की, स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

रांची, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने शुक्रवार मध्य रात्रि से झारखंड में बिजली कटौती बंद कर दी है और छह सौ मेगावाट विद्युत आपूर्ति का वादा किया है जिससे पिछले लगभग तीन माह से राज्य में जारी विद्युत संकट के खत्म होने की आशा है।

अर्थ1 ओडिशा रक्षा अनुबंध

ओडिशा की कंपनी को मिला आधुनिक रक्षा उपकरणों के विनिर्माण का अनुबंध

भुवनेश्वर, भारतीय सेना और वायु सेना को आधुनिक रक्षा उपकरणों की आपूर्ति का ठेका ओडिशा की कंपनी एनड्रोन सिस्टम्स को मिला है।

वि14 वेनेजुएला सीआईए

तख्तापलट की योजना के बारे में जानती थी सीआईए : वेनेजुएला के पूर्व जनरल का आरोप

मियामी, वेनेजुएला की सेना के एक सेवानिवृत्त जनरल ने सनसनीखेज आरोप लगाए कि सीआईए और अन्य संघीय एजेंसियों में शीर्ष स्तर पर अमेरिकी अधिकारियों को निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के उनके प्रयासों की जानकारी थी।

खेल4 अंडर 19 कप आस्ट्रेलिया

पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया सुपर लीग सेमीफाइनल में

नॉर्थ साउंड ( एंटीगा ), शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भाषा यश शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments