नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) बुधवार को दोपहर दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि9 वायरस लीड मामले
कोविड-19: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 8,92,828 हुई
नयी दिल्ली, भारत में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 71,365 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,10,976 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 रह गई।
संसद5 बजट चर्चा रास
जमीनी सच्चाई से कटा हुआ है आम बजट : विपक्ष
नयी दिल्ली,राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों ने आम बजट 2022-23 को जमीनी सच्चाइयों से कटा हुआ करार दिया और कहा कि इसमें देश में व्याप्त असमानता, बेरोजगारी और महंगाई तथा कृषि एवं असंगठित क्षेत्र की समस्याओं को कम करने के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गयी है।
दि19 दिल्ली केजरीवाल डीजेबी
दिल्ली सरकार ने डीजेबी के 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी बनाया
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के 700 संविदा कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी कर दिया गया है और इस फैसले की गूंज देश के अन्य हिस्सों में भी सुनाई देगी।
दि16 कांग्रेस राहुल प्रतिमा
क्या ‘न्यू इंडिया’ चीन पर निर्भर है: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद में पिछले दिनों स्थापित ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ के चीन में बने (मेड इन चाइना) होने का दावा किया और सवाल किया कि क्या ‘न्यू इंडिया’ ‘चाइना-निर्भर” है।
प्रादे21 राजस्थान लीड सत्र
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू
जयपुर, राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल मिश्र ने अपने अभिभाषण में पिछले तीन साल के दौरान किए गए ‘विकास कार्यों’ के लिए राज्य सरकार को बधाई दी।
प्रादे12 महाराष्ट्र राउत एमवीए सरकार
संजय राउत का दावा-कुछ लोगों ने सरकार गिराने में मदद करने को कहा, उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र
मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में दावा किया है कि उनसे ‘‘कुछ लोगों’’ ने संपर्क कर महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके।
चुनाव4 चुनाव उप्र पहला चरण
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान : कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
लखनऊ,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
वि12 ऑस्ट्रेलिया लिथुआनिया चीन दबाव
चीनी दबाव से निपटने के लिए साथ आए ऑस्ट्रेलिया और लिथुआनिया
कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया और लिथुआनिया के विदेश मंत्री बुधवार को रणनीतिक चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए, जिसमें खासतौर पर चीन के दबाव से निपटना शामिल है।
वि8 संरा अफगान आतंकवाद रिपोर्ट
हाल के समय में आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान में सबसे अधिक आजादी : संरा रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र, हाल के समय में आतंकवादी समूह अफगानिस्तान में कहीं अधिक आजादी का आनंद ले रहे हैं और ऐसा कोई संकेत नहीं है कि तालिबान ने विदेशी आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाया है। यह दावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव की रिपोर्ट में किया गया है।
अर्थ5 डॉमिनोज होंडा कश्मीर
कश्मीर पर ट्वीट को लेकर डोमिनोज, होंडा ने माफी मांगी
नयी दिल्ली, पिज्जा कंपनी डोमिनोज और जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा ने अपने पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है।
खेल8 खेल साइ ट्रायल
कुश्ती के राष्ट्रीय चयन ट्रायल 14 फरवरी से, जूडो 15 फरवरी से
नयी दिल्ली, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) कुश्ती और जूडो के राष्ट्रीय चयन ट्रायल का आयोजन 14 और 15 फरवरी से देश भर में अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में करेगा ।
खेल4 खेल महिला लीड भारत
न्यूजीलैंड से एकमात्र टी20 मैच हारी भारतीय महिला टीम
क्वींसटाउन, अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को एकमात्र टी20 क्रिकेट मैच में 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा ।
भाषा धीरज शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.