scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) मंगलवार को दोपहर दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

संसद15 अभिभाषण मोदी रास

महामारी के बावजूद भारत एकमात्र अर्थव्यवस्था जहां विकास की दर ऊंची, महंगाई की दर मध्यम: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि महंगाई नियंत्रण के ईमानदार प्रयासों के कारण भारत आज दुनिया की एकमात्र अर्थव्यवस्था है, जहां विकास की दर उच्च और महंगाई की दर मध्यम है जबकि विश्व के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था के विकास की दर धीमी है और महंगाई ऐतिहासिक स्तर पर है।

संसद33 अभिभाषण मोदी कांग्रेस रास

कांग्रेस एक तरह से शहरी नक्सलियों के कब्जे में आयी : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्षी पार्टी एक तरह से शहरी नक्सलियों के नियंत्रण में आ गयी है तथा लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है। उन्होंने विपक्षी पार्टी को सुझाव दिया कि वह अपना नाम ‘‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’’ से बदलकर ‘‘फेडरेशन ऑफ कांग्रेस’’ कर ले।

चुनाव11 चुनाव उप्र भाजपा लीड घोषणा पत्र

भाजपा के घोषणापत्र में रामायण विवि की स्थापना, संतो-पुजारियों के लिए विशेष बोर्ड गठित करने का वादा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय के निर्माण और बुजुर्ग संतों, पुजारियों तथा पुरोहितों के कल्याण के लिए विशेष बोर्ड बनाने का भी वादा किया गया है।

दि8 वायरस लीड मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 67,597 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 67,597 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,23,39,611 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27 दिन बाद 10 लाख से कम हैं।

दि11 न्यायालय आज़म खान

उच्चतम न्यायालय ने आज़म खान को अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सामाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आज़म खान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया।

दि10 महाभारत प्रवीण कुमार लीड निधन

‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन

नयी दिल्ली, लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘‘महाभारत’’ में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता एवं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रवीण कुमार सोबती का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

प्रादे19 गुजरात अदालत धमाका फैसला

वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में 49 दोषी करार, 28 बरी

अहमदाबाद, अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में यहां की विशेष अदालत ने मंगलवार को 49 लोगों को दोषी करार दिया। इन धमाकों में कुल 56 लोगों की मौत हुई थी।

प्रादे24 केरल अदालत लीड मीडिया वन

गृह मंत्रालय का चैनल ‘मीडिया वन’ को सुरक्षा मंजूरी नहीं देना सही: अदालत

कोच्चि (केरल), केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम समाचार चैनल ‘मीडिया वन’ के प्रसारण पर रोक लगाने के केन्द्र के फैसले को मंगलवार को बरकरार रखते हुए कहा कि गृह मंत्रालय का चैनल ‘मीडिया वन’ को सुरक्षा मंजूरी नहीं देना सही है।

प्रादे7 तमिलनाडु श्रीलंका मछुआरे

श्रीलंका की नौसेना ने 11 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

रामेश्वरम (तमिलनाडु), श्रीलंका की नौसेना ने उनकी समुद्री सीमा में दाखिल होने के आरोप में मंगलवार को यहां से 11 मछुआरों को गिरफ्तार किया। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अर्थ10 आरबीआई एसजीबी

एसजीबी को समय से पहले छुड़ाने के लिए मूल्य 4,813 रुपये प्रति इकाई : आरबीआई

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि आठ फरवरी को बकाया सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) को तय समय से पहले छुड़ाने के लिए 4,813 रुपये प्रति इकाई के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

खेल8 खेल अंडर 19 कप भारत आगमन

अंडर 19 विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम

नयी दिल्ली, भारत की अंडर 19 टीम पांचवीं बार विश्व कप जीतकर मंगलवार को स्वदेश लौट आई ।

खेल9 खेल पुरस्कार नामांकन

सिंधू, मीराबाई बीबीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में

नयी दिल्ली, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू और तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू बीबीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में है।

वि6 बाइडन रूस यूक्रेन लीड पाइपलाइन

यदि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तो गैस पाइपलाइन बाधित कर दी जाएगी: बाइडन

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से सोमवार को मुलाकात की और आगाह किया कि यदि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो अहम गैस पाइपलाइन ‘नोर्ड स्ट्रीम 2’ को बाधित कर दिया जाएगा।

भाषा

रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments