भदोही (उत्तर प्रदेश): संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में शामिल राम कुमार बिंद के पिता ने कहा कि उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से असंगत व्यवहार कर रहा था.
शुक्रवार को आरोपी के पिता शिव कुमार ने कहा, “वह पिछले 10-12 दिनों से मानसिक रूप से असंगत व्यवहार कर रहा था. वह सूरत में साड़ी सेल्समैन का काम करता था. हमें आज सुबह ही पता चला कि वह दिल्ली में है.”
पिता ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका बेटा संसद परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करेगा.
उन्होंने बताया, “वह सूरत से दिल्ली गया और हमें इसकी जानकारी नहीं थी. हमें यह सुनने में आया कि उसने (संसद में) छलांग लगाई. अब हमें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें…हमने सुना है कि वह दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन कैसे पकड़ा गया, हमें नहीं पता.”
शिव कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और राम कुमार को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
शुक्रवार सुबह संसद भवन परिसर में सुरक्षा उल्लंघन की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि घुसपैठ की कोशिश करने वाला युवक उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले का 19 वर्षीय निवासी है और वह “मानसिक रूप से असंगत” प्रतीत हो रहा है.
दिल्ली पुलिस के बयान में कहा गया, “आज सुबह करीब 5:50 बजे एक अज्ञात व्यक्ति संसद भवन परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों की सतर्कता से उसे समय रहते पकड़ लिया गया और आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.”
पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान भदोही (उत्तर प्रदेश) निवासी 19 वर्षीय राम कुमार बिंद के रूप में हुई है. वह सूरत की एक फैक्ट्री में काम करता है और मानसिक रूप से असंगत प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पूछताछ जारी है.
पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर कहा कि उसने जगह को रेलवे स्टेशन समझ लिया था और अंदर से ट्रेन जैसी आवाज़ें सुनकर पेड़ पर चढ़ गया. सूत्रों ने बताया कि युवक ने संसद गेट के TKR 2 – नॉर्थ यूटिलिटी और रेल भवन के बीच की दीवार फांदी और संसद परिसर में घुस गया. हालांकि, संसद में तैनात CISF जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया.
सूत्रों के मुताबिक, वह रेल भवन की ओर से दीवार फांदकर संसद के नए भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: संसद में सुरक्षा चूक: UP के भदोही का युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार