scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशउच्च न्यायालय ने कथित कॉपीराइट उल्लंघन पर कुकू एफएम को नयी कड़ी के प्रसारण से रोका

उच्च न्यायालय ने कथित कॉपीराइट उल्लंघन पर कुकू एफएम को नयी कड़ी के प्रसारण से रोका

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर ऑडियो प्लेटफॉर्म ‘कुकू एफएम’ को एक खास ऑडियो शृंखला की नयी कड़ी प्रसारित करने से रोक दिया है।

न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने प्रतिद्वंद्वी ऑडियो प्लेटफॉर्म ‘पॉकेट एफएम’ द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश सुनाया।

याचिका में आरोप लगाया गया था कि प्रतिवादी शो के शीर्षक, पात्र, पोस्टर और संपूर्ण कहानी सहित इसकी मूल सामग्री की ‘‘थोक और व्यवस्थित नकल’’ में लगा हुआ था।

अदालत ने 10 जुलाई के आदेश में ‘कुकू एफएम’ को विवादित शो की कोई भी आगे की कड़ी जारी नहीं करने और विचाराधीन सामग्री से संबंधित विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

याचिका में ‘कुकू एफएम’ पर अनधिकृत नकल के 30 से अधिक मामलों का आरोप लगाते हुए इससे लगभग 80 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा गया है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments