scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशहरियाणा : मानेसर में महिला हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरियाणा : मानेसर में महिला हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, 24 जुलाई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में स्थित महिला पुलिस थाने में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसीबी अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमिला ने विवाद का थाने में समझौता होने के बाद व्यक्ति को इसकी प्रति मुहैया कराने के एवज में 10,000 रुपये की मांग की थी। बाद में उक्त व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।

एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता का एक महिला के साथ विवाद चल रहा था और दोनों को सुलह के लिए महिला पुलिस थाने में बुलाया गया था।

उन्होंने बताया कि सुलह के बाद उनके बयान दर्ज किए गए। हालांकि, जब शिकायतकर्ता ने समझौते की एक प्रति मांगी, तो प्रमिला ने बदले में 10,000 रुपये मांगे।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और बुधवार को शिकायतकर्ता को 5,000 रुपये लेकर प्रमिला के पास भेजा। कार्रवाई के दौरान, उसे थाना परिसर के सामने उसकी कार में ही पकड़ लिया गया।

एसीबी अधिकारी ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments