चंडीगढ़, 15 दिसंबर (भाषा) हरियाणा का जल्द ही अपना एक ‘राज्य गीत’ होगा जो प्रदेश के समृद्ध इतिहास, विरासत और जीवंत संस्कृति को दर्शाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राज्य का अपना ‘राज्य गीत’ होगा। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को यहां हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दिन एक आधिकारिक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि हरियाणा आज ‘भारत’ के अग्रणी राज्यों में से एक के रूप में पहचाना जाता है।
सरकार द्वारा चुने गए तीन गीत सदन में बजाए गए, हालांकि सदन आगामी वर्ष के लिए एक गीत को आधिकारिक तौर पर ‘राज्य गीत’ घोषित करने का निर्णय लेगा।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.