scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशहरियाणा: दुष्कर्म के आरोपियों को जमानत मिलने पर पीड़िता ने जहर खाकर जान दी

हरियाणा: दुष्कर्म के आरोपियों को जमानत मिलने पर पीड़िता ने जहर खाकर जान दी

Text Size:

फरीदाबाद, चार अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में दुष्कर्म के आरोपियों को जमानत मिलने के बाद पीड़िता ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी।

थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जारी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पीड़िता के पिता ने सोमवार को थाना तिगांव पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी गांव कौराली के एक स्कूल में पढ़ती थी। उसकी बेटी के साथ गांव अटाली निवासी सौराज और गड़खेड़ा निवासी नवीन ने पिछले साल दो फरवरी को कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।

इस मामले में दोनों आरोपित अब तक जिला जेल नीमका में बंद थे।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, आरोपियों को जमानत मिलने की जानकारी के बाद से पीड़िता परेशान थी।

आरोप है कि इस बात से परेशान होकर उसने रविवार शाम को अपने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे गंभीर अवस्था में सेक्टर-8 सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

भाषा सं शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments